JavaScript Elements in Hindi-Data Type-Keyword

JavaScript Elements in Hindi

इस पोस्ट में हम JavaScript Elements in Hindi के बारे में जानेगें जो निम्न हैं –

 



  • Data Type 
  • Keyword 
  • Identifiers 
  • Variable 
  • Constants 

उपरोक्त सभी Java Script के Elements हैं इन्हें हम आगे एक एक करके समझते हैं –

Data Type  –  


डाटा टाइप यह बताता है की किसी Variable
 में किस प्रकार की Value Store करवाई गयी हैं यानि Data Type से Value का पता चलता है की वो किस प्रकार की Value हैं।

Java Script में निम्न data type की values को Use में लेते हैं –

  • Number – Number एक ऐसी Value है जिसे Calculate किया जा सकता हैं। Java Script में Decimal व Non-Decimal संख्याओं को यूज़ कर सकते है। Octal और Hexadecimal Digits का भी यूज़ कर सकते हैं ये Positive ( धनात्मक ) या Negative ( ऋणात्मक ) दोनों हो सकती हैं। 
  • String – String Value को Single या Double Quote में लिखा जाता हैं जैसे – ‘Aniqa’ व “Aniqa” लेकिन यदि इसे इस तरह से लिखा जाता हैं जैसे  “”  तो इसका मतलब Empty String होता हैं लेकिन यह Null (Zero) भी नहीं हैं। वैसे String Object होते है इनके कई Method होते हैं।
  • Boolean – java script में बूलियन वैल्यू को True और False से ही Represent किया जाता हैं ये True और False दोनों में से एक हो सकती हैं। 
  • Null Value – Java Script में Null Value को भी store कर सकते हैं इसका अर्थ कुछ भी नहीं होता हैं यहां तक की Zero (O) भी नहीं। इसमें  var a = null ;  इस तरह से variable में null वैल्यू स्टोर करवा सकते हैं।

Keyword –

Keyword एक प्रकार का word हैं ऐसा Word जो पहले से library में स्टोर होता हैं यानि कम्पाइलर को इनका अर्थ पहले से पता होता हैं। किसी Variable, Function, Object etc. को बनाने में कीवर्ड का Use नहीं कर सकते हैं। जैसे  किसी प्रोग्राम में new, if  नाम से variable नहीं बना सकते क्योंकि ये एक keywords हैं।  if का यूज़ statement में होता हैं। 

कुछ keywords हैं जैसे –

Catch, do, else, this, var, void etc. 

Identifiers – 

Variable, Constant, Function Etc. के नाम को कहा जाता हैं, और ये नाम कैसे रखे जाते हैं यानि डिफाइन किये जाते है इसके कुछ Rules होते हैं जो  निम्न हैं –



  • Identifiers के नाम का पहला अक्षर Alphabet (a – z या A – Z), Underscore ( _ ) या Dollar ( $ ) हो सकता हैं जैसे कि AniqaClasses1 , _AniqaClasses, $AniqaClasses 
  • नाम में Alphabet, Underscore ( _ ), Dollar ( $ ), या Digits का ही यूज़ किया जा सकता हैं Hash ( # ) Dot ( . ) का यूज़  नहीं कर सकते हैं। 
  • ना ही किसी Keyword को identifiers की तरह यूज़ कर सकते हैं। 

आगे हम Variable और Constant  के बारे में समझेंगें – 

 

Comment क्या होते हैं जानने के लिए Click करें – Comments in JavaScript

Variable –

इसमें वैल्यू को store करवाया जाता हैं और बाद में इसे Change भी किया जा सकता हैं। जैसा की हमने ऊपर समझा की variable में Number, String, Boolean और null वैल्यू को स्टोर करा सकते हैं। 



variable को declare दो तरह से कर सकते है –



  1. Var Keyword के साथ जैसेकि – Var a =20;
  2. Variable में direct वैल्यू store करा सकते हैं जैसे – a = 20 ;    
एक उदाहरण के तौर यहां प्रोग्राम समझते हैं इसमें variable में वैल्यू स्टोर करवाकर उन्हें प्रिंट किया हैं –





Javascript Elements - Data type,Keyword, Variable and Identifiers in Hindi

Variable Program 



उपरोक्त प्रोग्राम का आउटपुट निम्न तरह से प्राप्त होगा –

 

Javascript Elements - Data type,Keyword, Variable and Identifiers in Hindi

Variable Store Output 



Constants –

किसी variable में वैल्यू को fixed करने के लिए Constants का यूज़ किया जाता है इसके बाद वैल्यू रन टाइम में Change नहीं होती हैं। इसके लिए Const Keyword का यूज़ किया जाता हैं। 


जैसे – const a = 10 ;


तो a variable की वैल्यू पूरे प्रोग्राम में 10 जो फिक्स रहेगी। 







यदि ये पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होती हैं तो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी लाभ मिल सके। धन्यवाद