सुचना सहायक सीधी भर्ती 2023 | Information Assistant Direct Recruitment

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पत्र क्रमांक प.14 (111) RSSB/अर्थना/DOIT/IA/भर्ती/2023/1307 तथा विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनांक 16 जनवरी 2023 को सूचना सहायक ( Information Assistant ) सीधी भर्ती – 2023 का विज्ञापन जारी किया गया। इसके अन्तर्गत सूचना सहायक के 2730 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। 2415 गैर अनुसूचित क्षैत्र तथा अनुसूचित क्षैत्र के 315 पद हैं। इस लेख में सूचना सहायक ( Information Assistant ) सीधी भर्ती – 2023 से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारी दी गयी हैं –

दिनांक शुरू27 जनवरी 2022
दिनांक अंतिम 25 फ़रवरी 2023
परीक्षा दिनांक 9 सितंबर, 2023
अभ्यर्थी उम्र 21 – 40 उम्र छुट
ऑनलाइन आवेदनApply Here
सुचना सहायक सीधी भर्ती 2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :

अभ्यर्थी सूचना सहायक पद के लिये अपना आवेदन ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से तथा बोर्ड के पोर्टल व SSO पोर्टल पर लॉग इन कर Citizen Apps में उपस्थित Recruitment Portal से ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।

  • आवेदन के लिये अभ्यर्थी को पोर्टल पर One Time Registration ( OTR ) करना होगा, इसके लिए आई0 डी0 प्रूफ का विवरण तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • स्वयं के मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करें।
  • परीक्षा शुल्क के बाद आवेदक अपना Application ID आवश्यक रूप से डाउनलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन की अवधि और परीक्षा शुल्क :

सूचना सहायक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2022 से शुरू होकर दिनांक 25 फरवरी 2023 अंतिम तिथि तक आमंत्रित किये जायेंगे।

सुचना सहायक आवेदक को अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क बोर्ड को ऑनलाइन जमा करवाना होगा। परीक्षा शुल्क जमा होने पर वापस नहीं होगा।

  • विशेष योग्यजन, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति – 250/-
  • आर्थिक रूप से कमजोर, नॉन-क्रिमिलेयर के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी – रूपये 350 /-
  • सामान्य वर्ग, क्रिमिलेयर के अन्य पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी – 450/-
  • राजस्थान जिले से बाहर अभ्यर्थी को सामान्य वर्ग का माना जायेगा।

सभी वर्ग के अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हैं, उनका परीक्षा शुल्क अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान होगा। लेकिन इसका प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

आयु सीमा :

आवेदक दिनांक 01.01.2024 तक 21 वर्ष की आयु प्राप्त और 40 वर्ष की आयु प्राप्त ना हुई हो।

आयु

शैक्षणिक योग्यता :

  • कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर अभियांत्रिकी / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी या इलेक्ट्रोनिक्स या इलेक्ट्रोनिक्स और संचार या सुचना प्रोद्योगिकी में स्नातक या उच्तर डिग्री या उसके समतुल्य
  • पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
  • Computer Operator and Programming Assistant
  • O level

सूचना सहायक 2023

आवेदन निर्देश :

फोटो विवरण –

  • रंगीन फोटो, बैकग्राउंड सफ़ेद या हल्के रंग
  • फोटो JPEG, साइज़ 3.5 cm X 4.5 cm, 50 kb से 100 kb तक

हस्ताक्षर विवरण –

  • सफेद कागज पर काले गहरे नीले रंग से, 7 cm चौड़ाई व 2 cm ऊंचाई, JPEG 20 से 50 kb

परीक्षा तिथि :

सूचना सहायक पदों के लिए परीक्षा सम्भावित माह जुलाई 2023 में आवंटित परीक्षा केन्दों पर आयोजित होगी

सूचना सहायक पाठ्यक्रम | Information Assistant 2023 Syllabus :

  • Problem Solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning, Mental Ability and Analytical Reasoning
  • General Knowledge and Current Affairs Relating to India and Rajasthan
  • Major developments in the field of information technology.

Computer Fundamental

  • Computer System ( Input Output Devices, pointing devices and scanner)
  • Operating System
  • Microsoft Word ( Word Processing Software )
  • Microsoft Excel ( Spread Sheet Software )
  • Microsoft Power Point ( Presentation Software )
  • Microsoft Access ( DBMS Software )
  • Number System, Concept of files and its types.
  • Inter technology and protocol, LAN, MAN, WAN, Services/ Engines
  • World wide web browsers, web publishing, creation and maintenance of websites, Html interactivity tool
  • Multimedia and graphics
  • voice mail and video conferencing
  • Introduction to e-commerce
  • Protecting computer system from viruses and malicious attacks
  • Introduction to Firewalls and its utility, backup and restoring data.
  • Algorithms for problem solving
  • Introduction to C Language, Principles and programming techniques
  • OOPs Concepts
  • Introduction to IDE (Integrated development environment ) and its advantages.

परीक्षा स्कीम :

परीक्षा दो भागों मे होगी, भाग I में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग II में उपस्थिति के पात्र होंगे विवरण निम्नानुसार हैं

भाग I – लिखित परीक्षा अधिकतम अंक 100, समय 3 घंटे।

योग्यता परिक्षण, सूचना प्रोद्योगिकी में सामान्य जानकारी और कंप्यूटर के मूल सिद्धांत

भाग II टंकण गति परिक्षण

  • हिन्दी – 15 मिनट
  • अंग्रेजी – 15 मिनट

टंकण गति में अंक नहीं दिये जायेंगे, योग्यता सूची भाग I के अनुसार तैयार की जायेगी।

सूचना सहायक 2023 आवेदन की अंतिम तिथि 25 FEB 2023 हैं।

सामान्य – 450/-

OBC – 350/-

आर्थिक रूप से कमजोर – 250/-

न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष। अधिक जानकारी के लिए ऊपर आयु सीमा देखे –

सम्भावित माह जुलाई 2023 में

सूचना सहायक पद के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल 8 एवं न्यूनतम 26300/- वेतनमान तय हैं।

Summary
सुचना सहायक सीधी भर्ती 2023 | Information Assistant Direct Recruitment
Article Name
सुचना सहायक सीधी भर्ती 2023 | Information Assistant Direct Recruitment
Description
सूचना सहायक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2022 से शुरू होकर दिनांक 25 फरवरी 2023 अंतिम तिथि तक आमंत्रित किये जायेंगे। सुचना सहायक आवेदक को अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क बोर्ड को ऑनलाइन जमा करवाना होगा।